ऑयली स्किन के लिए मेकअप कैसे करें – Makeup Tips for Oily Skin in Hindi

मेकअप ऐसी चीज है, जिसे सही ढंग से किया जाए, तो व्यक्तित्व में निखार आ जाता है। यूं तो हर लड़की अपने आप में खास और खूबसूरत होती है, लेकिन अगर वो ठीक तरीके से मेकअप करे, तो उसकी खूबसबरती कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए, जब भी आप मेकअप करें, तो अपनी त्वचा की प्रकृति को ध्यान में रखना जरूरी है। कई बार देखा गया है कि लोग अपनी त्वचा का टेक्सचर समझे बिना ही मेकअप कर लेते हैं, जिससे निखार आने की जगह चेहरे का हुलिया बिगड़ जाता है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो जरूरी है कि ऑयली त्वचा के हिसाब से ही मेकअप किया जाए।

स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपको ऑयली स्किन के लिए मेकअप करने का तरीका बताएंगे। इसके अलावा, ऑयली स्किन के लिए कुछ खास टिप्स भी देंगे।

विषय सूची


लेख के शुरुआत में हम जानेंगे कि मेकअप से पहले क्या करें।

मेकअप से पहले अपनी ऑयली त्वचा को तैयार कैसे करें?

आपका मेकअप अच्छा दिखे और देर तक टिका रहे, इसके लिए आपको मेकअप से पहले अपनी त्वचा पर काम करने की जरूरत होती है। नीचे हम बताने जा रहे हैं कि मेकअप से पहले आप किस तरह अपनी स्किन को तैयार करें :

1. क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज

ऑयली स्किन को सूट करता हुआ क्लींजर लें, जिसमें सैलिसिलिक एसिड फार्मूला हो। यह आपकी त्वचा को बिना रूखा बनाए एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इसके बाद टोनर लगाएं। फिर चेहरे पर ऑयल-फ्री क्रीम या लोशन लगाएं।

2. गुलाब जल का स्प्रे

गुलाब जल आपकी त्वचा को दिनभर तरोताजा बनाए रखने में मदद करता है। मेकअप करने से पहले गुलाब जल को अपने चेहरे और गर्दन पर स्प्रे करें और इसे सूखने दें। आप चाहें तो, मेकअप से पहले सेटिंग स्प्रे भी लगा सकती हैं। यह आपके चेहरे पर पतली परत बना देगा और अतिरिक्त तेल के कारण मेकअप को फैलने से बचाएगा।

3. प्राइमर जरूर लगाएं

चेहरे पर निकलने वाले सीबम (अतिरिक्त तेल) को नियंत्रित रखने के लिए प्राइमर लगाना जरूरी है। यह न सिर्फ तेल को नियंत्रित रखता है, बल्कि मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है। इसके अलावा, इसे लगाने से आपका फाउंडेशन भी टिका रहेगा।

आइए, अब जानते हैं तैलीय त्वचा पर मेकअप कैसे किया जाता है।

ऑयली स्किन के लिए मेकअप कैसे करें?

आप मेकअप के लिए हमेशा ऑयल-फ्री मेकअप प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें।

ऑयली स्किन पर मेकअप के लिए आपको चाहिए :

  • प्राइमर
  • फाउंडेशन
  • ब्लेंडिंग स्पॉन्ज
  • सेटिंग पाउडर
  • सेटिंग स्प्रेनीचे हम स्टेप बाई स्टेप मेकअप करने के आसान तरीके बता रहे हैं। ऑयली स्किन पर मेकअप करने के लिए इन तरीकों को फॉलो करें :

1. फाउंडेशन लगाएं

Apply Your Foundation

प्राइमर लगाने के बाद जब आपकी त्वचा मेकअप के लिए तैयार हो जाए, तो सबसे पहले फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन का चुनाव अपनी स्किन टोन के हिसाब से करें। ध्यान रहे कि फाउंडेशन का रंग ऐसा न हो, जो आपकी रंग को सूट न करें। अपने रंग के अनुरूप अच्छी गुणवत्ता वाला फाउंडेशन इस्तेमाल करें। बेहतर परिणाम के लिए आप फाउंडेशन में थोड़ा-सा मॉइस्चराइजर मिलाएं और इसे अपने चेहरे से लेकर गर्दन तक अच्छी तरह लगा लें। इसे लगाकर ब्लेंडिंग स्पॉन्ज के हल्के दबाव के साथ फैलाएं।

2. अब लगाएं कंसीलर

Go In With Concealer

कंसीलर आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को कवर करने में मदद करता है। इसके अलावा, अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं, तो कंसीलर की मदद से इन्हें दबाया जा सकता है। फाउंडेशन लगाने के बाद आप कंसीलर लगाएं। इसे आप ब्रश या उंगली की मदद से भी लगा सकती हैं। ध्यान रहे कि आपका कंसीलर आपके स्किन टोन से मैच करता हुआ हो।

3. पाउडर की मदद से सेट करें

Set With A Powder

फाउंडेशन और कंसीलर लगाने के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर को स्पॉन्ज से लगाते हुए मेकअप को सेट करें। इससे ऑयली स्किन ऑयल फ्री दिखती है और मेकअप काफी देर तक टिका रहता है।

4. अब इस्तेमाल करें सेटिंग स्प्रे

Spritz On Some Setting Spray

अब आखिर स्टेप है सेटिंग स्प्रे से मेकअप सेट करना। अच्छी तरह फाउंडेशन, कंसीलर और ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाने के बाद आप चेहरे पर सेटिंग स्प्रे करें। ध्यान रहे कि आप ज्यादा स्प्रे न करें। इसकी एक पतली परत ही काफी है। इसकी मदद से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।

5. अब करें बाकी का मेकअप

आपके चेहरे का बेसिक मेकअप हो गया है, अब जरूरत है इसमें और निखार लाने की। अब आप मैट ब्लश, थोड़ा-सा आई शैडो, आईलाइनर, काजल और लिपस्टिक लगाकर अपने मेकअप को पूरा करें। इसके लिए आप अपनी रंग के हिसाब से लिपस्टिक व आईशैडो का कलर चुन सकते हैं।

Finish The Rest Of Your Makeup

स्पेट-बाय-स्टेप मेकअप करने से आपको भी इस फोटो की तरह फाइनल लुक मिल जाएगा।

ऑयली स्किन के लिए मेकअप टिप्स – Makeup Tips for Oily Skin in Hindi

अब आपको आइडिया हो गया होगा कि ऑयली स्किन का मेकअप कैसे करते हैं। ऊपर बताए गए तरीके अपनाकर आप न सिर्फ बेहतरीन लुक पा सकती हैं, बल्कि यह लंबे समय तक टिका भी रहेगा। ऑयली स्किन के लिए मेकअप का तरीका जानने के बाद नीचे हम कुछ टिप्स दे रहे हैं, जो आपकी मदद करेंगे।

  • ऑयली स्किन वालों को न सिर्फ अपनी त्वचा को नियमित रूप से मॉइस्चराइज करना चाहिए, बल्कि इसे हाइड्रेट भी रखना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आप प्रचुर मात्रा में पानी पिएंं।
  • अगर आप मेकअप के दौरान कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तो इसका चुनाव सावधानी से करना चाहिए। बहुत से ब्रांड बेस्ट होने का दावा करते हैं, लेकिन इसके बावजूद त्वचा के रोमछिद्रों को पूरी तरह बंद कर देते हैं, जिससे चेहरा बदसूरत दिख सकता है। ऐसे में आप मैट कॉम्पैक्ट का चयन करें।
  • अगर आपको लगे कि मेकअप करते समय अतिरिक्त तेल निकल रहा है, तो ब्लोटिंग पेपर से इसे सेट करते रहें। ब्लोटिंग पेपर त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाने में मदद करता है।
  • पाउडर लगाना जरूरी है, लेकिन इसका अत्यधिक इस्तेमाल बुरा असर डाल सकता है। इसलिए, पाउडर को थोड़ी मात्रा में ही लगाएं।
  • ऑयली स्किन के लिए मेकअप करते समय ऐसे उत्पाद का इस्तेमाल करना चाहिए, जो खास ऑयली स्किन के लिए बने हों। ऐसे में टी ट्री, बेंटोनाइट या काओलिन क्ले युक्त उत्पादों का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा।

संभव है कि ऑयली स्किन के लिए आपने कई उपाय किए होंगे। हो सकता है कुछ असरदार साबित हुए हों या कुछ से नुकसान हुआ हो। ऐसे में सही उत्पाद का चयन करना जरूरी है, लेकिन इसके साथ त्वचा की नियमित रूप से सही देखभाल करनी भी जरूरी है। हम उम्मीद करते हैं कि ऑयली स्किन के लिए मेकअप करना आपको आ गया होगा। अब आपको जहां भी जाना हो और मेकअप करना हो, तो ऊपर बताए गए तरीके को अपनाएं और हर पार्टी में छा जाएं।

संबंधित आलेख

The post ऑयली स्किन के लिए मेकअप कैसे करें – Makeup Tips for Oily Skin in Hindi appeared first on STYLECRAZE.



from STYLECRAZE https://ift.tt/2HNXJq8
via stylecraze

Comments